Monday, March 31, 2025

भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर सीएम योगी से मिले, डासना मंदिर पर हमला करने वालों पर की कार्रवाई की मांग

गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पैगंबर मोहम्‍मद के खिलाफ दिए विवादित बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद इलाके में तनाव फैल गया था। इस मामले को लेकर गाजियाबाद जिले के लोनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। विधायक ने डासना मंदिर की स्थिति और घटनाओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर दी।

 

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को डासना मंदिर की सभी घटनाओं के बारे में जानकारी दी। गुर्जर ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि मंदिर पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।  ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
विधायक गुर्जर ने अपनी इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज मैंने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर डासना देवी मंदिर से जुड़े सभी पक्षों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने मामले में शांति बनाए रखने का निर्देश दिया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती हमेशा से अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहे हैं। इस बार महंत पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणियां करने का आरोप है। 29 सितंबर को लोहिया नगर के हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बयान दिया था। इसके बाद उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं और मुस्लिम समुदाय ने इसका कड़ा विरोध किया। इस मामले में यति नरसिंहानंद के सहयोगी अनिल यादव को भी पुलिस ने 11 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था। अनिल यादव इस मामले में सह-आरोपी हैं और उन पर भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे हैं।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय