Monday, December 23, 2024

भाजपा ने संभल में गंगा-जमुनी संस्कृति और भाईचारा बिगाड़ने का काम किया : अवधेश प्रसाद

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद अवधेश प्रसाद ने संभल की स्थिति और राहुल गांधी की पंजाब यात्रा के दौरान उन्हें रोके जाने पर भाजपा की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि संभल में जो घटनाएं हुईं, वह भाजपा की लापरवाही और असमर्थता का परिणाम हैं। उन्होंने दावा किया कि संभल में गंगा-जमुनी संस्कृति और भाईचारा बिगाड़ने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है। अवधेश प्रसाद ने बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि संभल भाईचारे का प्रतीक है। वहां गंगा-जमुनी संस्कृति का पालन होता है।

दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा ने वहां के हालात को बिगाड़ा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल का मुद्दा संसद में उठाया, लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने को अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि राहुल गांधी को रोका जाना भाजपा का डर है। यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन है। उन्हें रोका जाना पूरी तरह से गलत है और इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

अवधेश प्रसाद ने कहा कि सपा ने इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था। हालांकि, जब यह कमेटी जांच के लिए संभल जाने का प्रयास कर रही थी, तो उन्हें रास्ते में रोक दिया गया। बीजेपी की सरकार और उनके अधिकारियों ने संभल में शांति-व्यवस्था बिगाड़ी। हम मांग करते हैं कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से संभल में शांति, सौहार्द और भाईचारा कायम करने का आह्वान करते हुए कहा कि वहां कानून का राज स्थापित हो और भाईचारे को बढ़ावा मिले। सपा नेता ने उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणामों का भी जिक्र किया और कहा कि बीजेपी को अब यह समझना होगा कि देश में अब धर्म के आधार पर राजनीति नहीं चलेगी।

भाजपा की विचारधारा और मानसिकता हार चुकी है। अयोध्या में बीजेपी की हार ने देश को यह संदेश दिया है कि अब राजनीति में धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण नहीं होगा। अब राजनीति में भाईचारे, विकास और संविधान की रक्षा की बात होगी। समाजवादी पार्टी यही मुद्दे उठाएगी। हमारी पार्टी सरकार बनने पर बेरोजगारों को नौकरी देगी और महंगाई कम करने के लिए ठोस कदम उठाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय