नई दिल्ली। दिल्ली के अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और प्रत्याशी अजय दत्त की पत्नी सुनीता समेत उनके रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भाजपा महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट के आरोप में विधायक की पत्नी सुनीता, पार्षद गीता और ससुर कुंवर पाल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में बाल विवाह, 13 साल की बच्ची की कर दी गई शादी, पूरा सिस्टम शादी रोकने में हुआ विफल
बताया जा रहा है कि जिस भाजपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई है, वह पहले आम आदमी पार्टी की सदस्य थी। महिला का आरोप है कि उसे इसलिए पीटा गया, क्योंकि उसने ‘आप’ छोड़ दी थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आप विधायक की पत्नी समेत उनके रिश्तेदारों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर पड़े अंबेडकर नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर अजय दत्त को टिकट दिया है, जो लगातार दो बार यहां से विधायक चुने गए हैं।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवारों ने शिव चौक पर की गुंडागर्दी, ट्रैफिक सिपाही को 500 मीटर तक घसीटा
इसके अलावा भाजपा ने खुशीराम चुनार को मैदान में उतारा है, जो 2020 के चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे। कांग्रेस से जय प्रकाश मैदान में हैं। वर्तमान विधायक आप के अजय दत्त ने 2020 चुनाव में जीत हासिल की थी। आप के अजय दत्त को 62,871 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 62.25 प्रतिशत था, जबकि भाजपा के खुशीराम चुनार दूसरे नंबर पर रहे थे, जिन्हें 34,544 वोट मिले थे और वोट शेयर 34.20 प्रतिशत था।
इसके अलावा कांग्रेस के यदुराज चौधरी को 2.12 प्रतिशत वोट के साथ 2,138 मत मिले थे। अंबेडकर नगर विधानसभा में कुल मतदाता 1,62,247 हैं। पुरुष मतदाता 85,242, महिला मतदाता 76,979 और थर्ड जेंडर वोटर 26 हैं।