मेरठ। मेरठ जिला सहकारी बैंक की प्रबंध समिति के सदस्यों के चुनाव में भाजपा का दबदबा है। चुनाव में 12 में से भाजपा के 11 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। इससे साफ है कि जिला सहकारी बैंक के सभापति पद पर भाजपा प्रत्याशी विमल कुमार शर्मा की जीत निश्चित है। इस चुनाव में विपक्षी पूरी तरह दूरी बनाए हुए हैं।
इस समिति में 14 में से 12 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है। दो पद नामांकन न होने के कारण रिक्त हैं। जिला बैंक का कार्य क्षेत्र मेरठ के साथ बागपत भी है। चुनाव प्रक्रिया में 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र किए थे। इनकी सोमवार को जांच की गई तो क्षेत्र संख्या आठ से सहकारी संघ के विनोद कुमार का नामांकन निरस्त कर दिया गया। वह बकाएदार थे। इस दौरान उन्होंने नामांकन पत्र के निरस्त किए जाने का विरोध किया। इनके अलावा क्षेत्र संख्या आठ से बी-पैक्स के तेजवीर और बीके देवेंद्र के नामांकन पत्र में कमियां गई। इसे आधार बनाते हुए इन दोनों के नामांकन पत्र भी निरस्त कर दिए गए। कुल मिलाकर क्षेत्र संख्या आठ से अब और राजवीर सिंह चुनाव मैदान में हैं।
अभी तक की चुनाव प्रक्रिया में भाजपा से जिला सहकारी बैक के चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशी विमल कुमार शर्मा समेत 11 सदस्य निर्विरोध तय माने जा रहे हैं। बाकी दो क्षेत्र में नामांकन न होने के कारण अभी रिक्त रहेंगे। इस संबंध में निर्वाचन यादव और सहायक निर्वाचन अंकित कुमार ने बताया कि जांच में तीन नामांकन पत्र निरस्त हुए हैं। की नामांकन निरस्तीकरण की कार्यवाही से अवगत करा दिया है। अभी तक एक क्षेत्र पर ही चुनाव माना जा रहा है। निर्विरोध सदस्यों के नामों की घोषणा आज देर शाम तक होगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिला सहकारी बैंक के सभापति प्रत्याशी विमल कुमार शर्मा का कहना है कि किसी भी पद के लिए प्रत्याशी का चयन पार्टी नेतृत्व तय करता है। अभी उपसभापति पद के प्रत्याशी का नाम चयनित नहीं हुआ है। इन्होंने कहा कि भाजपा सहकारिता को बढ़ावा देने का काम कर रही है। इसी आधार पर सहकारी समिति, संघ और जिला सहकारी बैंक में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है।