Tuesday, December 24, 2024

उन्नाव और कठुआ में बलात्कारियों के साथ खड़ी थी भाजपा – पवन खेड़ा

नई दिल्ली। कोलकाता में एक महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस मामले को लेकर भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने  कहा, “कोलकाता केस में कौन पास हो रहा है, कौन फेल हो रहा है। ये कहना जल्दबाजी होगी। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि हम अपने डॉक्टरों को कितनी सुरक्षा दे पा रहे हैं। इससे बड़ा कोई और मुद्दा नहीं हो सकता।” उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, “ये भाजपा का एजेंडा है कि किसी को भी जल्दबाजी में फेल या पास घोषित कर दो। मुझे ऐसा लगता है कि इस तरह की बात कर ये लोग महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कोई रुचि नहीं रखते हैं।” पवन खेड़ा ने कोलकाता मामले में टीएमसी सांसद के भतीजे के शामिल होने के भाजपा विधायक के आरोप पर भी बात की। उन्होंने कहा, “जो भी आरोप हैं, वह जांच के बाद स्पष्ट हो जाएंगे।

 

 

मुझे नहीं लगता कि इस मामले में शामिल किसी भी दोषी या जिम्मेदार शख्स को सरकार माफ करेगी, किसी भी पार्टी में इस तरह का चरित्र नहीं होगा।” उन्होंने उन्नाव और कठुआ की घटना का जिक्र कर कहा, “उन्नाव में भाजपा अपने बलात्कारी नेता के साथ खड़ी थी। ऐसा ही कुछ कठुआ में देखने को मिला। यहां एक बच्ची की हत्या हुई, वहां भाजपा के नेता और मंत्री बलात्कारियों के पक्ष में झंडे उठाकर घूम रहे थे। मुझे नहीं लगता कि ऐसी कोई और पार्टी देश में हो सकती है।”

 

 

उन्होंने एससी-एसटी मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि पहले भारतीय जनता पार्टी अपना स्टैंड साफ करे, इस समय उनकी सरकार है, हमारी नहीं। पवन खेड़ा ने एमपी में संघ द्वारा लिखी गई किताबों के छात्रों के पढ़ने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “संविधान को बदलने की पूरी नियत है, अब संविधान के स्थान पर भी संघ का संविधान आने वाला है।” उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चेतावनी दिए जाने पर कहा कि तिहाड़ जेल के अंदर से पत्र लिखने पर जो नियम कानून सब पर लागू होते हैं, वह उन पर भी लागू होंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय