मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिनना में एनएचआई के खिलाफ लगातार कई महीने से चल रहे धरने पर आज भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचे।
क्षेत्रीय कई गांव के ग्रामीणों द्वारा एनएचआई के खिलाफ अंडरपास बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, चौधरी नरेश टिकैत ने अंडरपास की मांग को लेकर अधिकारियों से वार्ता की। धरने पर एसडीएम सदर परमानंद झा, सीओ सिटी रामाशीष यादव, तहसीलदार संजय सिंह व नायब तहसीलदार, शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान सहित पुलिस फोर्स व सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय गावों के ग्रामीण भी मौजूद रहे।
अंडरपास की मांग के लिए क्षेत्र के कई गांव के लोग लगातार अंडरपास बनाने की जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं। यहां पर खुद डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी व दोनों एडीएम किसानों से बातचीत कर चुके हैं, मगर कोई हल नहीं निकला। इस अवसर पर चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन किसानों की सुनवाई नहीं कर रहा है और किसानों पर हावी होने का प्रयास कर रहा है, लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे और प्रशासन को किसानों की बात माननी ही पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन पुल अथवा अंडरपास बनाने की मांग पर सहमत नहीं होता है, तो धरना चलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि अनुशासन के अंदर क्षेत्र के लोग धरना देते रहेंगे, एक दिन अधिकारियों को झुकना ही पडेगा। इस दौरान नेशनल हाईवे अथॉरिटी के परियोजना अधिकारी व अन्य अधिकारियों की चौ. टिकैत से वार्ता भी हुई, जिसमेंं अधिकारियों ने स्पष्ट बता दिया कि यहां पर पुल अथवा अंडरपास बनना संभव नहीं है।
इस दौरान गांव पीनना, खेडी दूधाधारी व बुढीना खुर्द के ग्रामीण भी मौजूद रहे। धरने पर बाबा श्याम सिंह, बाबा शरण वीर सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, डा. भारतवीर पीनना, मा. वीर सिंह, खेडी दूधाधारी, शमी प्रधान बुढीना, नरेन्द्र पीनना, राजेन्द्र पीनना, राजवीर सिंह खेडी, सर्वेेड्डद5 खेडी, प्रदीप मलिक, सतीश शर्मा, कालूराम, भूपेन्द्र सिंह, बालेन्द्र सिंह, नौशाद, मौहम्मद अली हसन, मौ. असलम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।