Thursday, January 23, 2025

शामली में विद्युत कर्मी ने एसडीओ पर लगाया वेतन व एरियर दिलाने के बदले लड़की उपलब्ध कराने का आरोप

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के विद्युत विभाग मे एसडीओ के पद पर कार्यरत अधिकारी पर एक विद्युत कर्मी द्वारा रुका हुआ वेतन व एरियर दिलवाले जाने के नाम पर खूबसूरत लड़की उपलब्ध करवाने व पीड़ित के परिवार के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के उपरांत उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन पीड़ित विद्युत कर्मी को दिया है।

सलमान को फिर धमकी, लॉरेंस का सहयोगी बता कर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी

 

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी करमू के निवासी राकेश कुमार, जो 33/11 केवी विद्युत उपखंड बुटराडी में कार्यरत हैं, ने शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया। राकेश ने बताया कि 24 जुलाई को ड्यूटी से लौटते समय बुढ़ाना फाटक पर उनके साथ एक गंभीर एक्सीडेंट हुआ, जिसमें उनके पैर की हड्डी और दो पसलियां टूट गईं। उनका इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है।

राकेश ने बताया कि इस दुर्घटना के कारण वह लगभग तीन महीने तक अपने कार्य पर नहीं जा सके और उन्होंने अपनी मेडिकल कागजात विद्युत विभाग के कार्यालय में जमा कर दिए। उन्होंने एसडीओ से रुका हुआ वेतन और एरियर दिलवाने की मांग की, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद केवल एक महीने का वेतन ही दिया गया। इसके बाद, एसडीओ ने दो महीने के बकाया वेतन और एरियर के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।राकेश ने कहा कि जब उन्होंने 50 हजार रुपए ना होने की बात कही, तो एसडीओ ने उन्हें स्पष्ट रूप से वेतन और एरियर देने से मना कर दिया। राकेश ने न्याय की गुहार लगाते हुए अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग की है।

अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका

 

पीड़ित विद्युत कर्मी राकेश कुमार का आरोप है कि उसके बाद जब उसके परिवार के सदस्य एसडीओ कार्यालय पहुंचे, तो एसडीओ ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें कार्यालय से बाहर निकाल दिया। इसके बाद जब राकेश ने फिर से एसडीओ कार्यालय में प्रवेश किया, तो एसडीओ ने कहा, “कोई बात नहीं है, तुम मुझे पैसे नहीं दे सकते, लेकिन कोई खूबसूरत लड़की तो उपलब्ध करवा सकते हो।”

सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं

 

यह सुनते ही विद्युत कर्मी के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत एसडीओ की इस शर्मनाक मांग को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच एडीएम न्यायिक परमानंद झा को सौंप दी और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

 

इस घटना के बाद विद्युत विभाग में एसडीओ की यह शर्मनाक करतूत चर्चा का विषय बन गई है, और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। मामले में न्याय की उम्मीद लगाए पीड़ित विद्युत कर्मी और उनके परिवार ने अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!