Tuesday, December 3, 2024

शिकायतकर्ता को अनावश्यक परेशान करने वालों पर होगी कार्यवाही – डीएम

सहारनपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील रामपुर मनिहारान में राजस्व विभाग की 24, पुलिस विभाग की 04, विद्युत विभाग की 03, नगर पंचायत की 02, समाज कल्याण विभाग की 01, जल निगम की 01, लोक निर्माण विभाग की 01 एवं शिक्षा विभाग की 01 कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

जिलाधिकारी  मनीष बंसल ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन समय से अपने कार्यालय में उपस्थित होकर प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक जन शिकायतों को सुने और उनका गुणवत्तापरक निस्तारण करें।

सलमान को फिर धमकी, लॉरेंस का सहयोगी बता कर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी

कार्यालयों में प्रतिदिन जनसुनवाई न करने वालों एवं शिकायतों का समय से गुणवत्तापरक निस्तारण न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। शिकायतकर्ता को अनावश्यक परेशान करने वाले कर्मियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की आने वाली समस्याओं का संतुष्टि पूर्वक निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  सुमित राजेश महाजन, डीएफओ शुभम सिंह, उप जिलाधिकारी रामपुर मनिहारान युवराज सिंह, तहसीलदार राधेश्याम शर्मा तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय