गाजियाबाद। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की छवि से छेड़छाड़ के कथित मामले को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद महानगर इकाई ने नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
भाजपा नेताओं का आरोप है कि समाजवादी पार्टी द्वारा डॉ. अंबेडकर की तस्वीर में छेड़छाड़ कर उसमें अखिलेश यादव की तस्वीर जोड़ना न केवल अनुचित और निंदनीय है, बल्कि यह दलित समाज के आत्मसम्मान और उनके संघर्षों का अपमान है।
महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने इस मौके पर कहा कि अखिलेश यादव का यह कृत्य दलित समाज के साथ विश्वासघात है। समाजवादी पार्टी को बाबा साहब की छवि का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिशें तुरंत बंद करनी चाहिए। साथ ही, अखिलेश यादव को देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।”
यूपी में सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी सपा, बीजेपी के हथकंडे सब जान गए-अखिलेश
भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी कर दलित समाज से अखिलेश यादव के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की और समाजवादी पार्टी से इस प्रकरण पर सफाई देने की मांग की।