नोएडा। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुण वीर सिंह के साथ यीडा कार्यालय में हुई।
बैठक में भाकियू पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने किसानों की विभिन्न समस्याओं पर सीईओ से वार्ता की। किसान नेताओं द्वारा बताई गई समस्याएं सुनने के बाद सीईओ डा. अरुण वीर सिंह ने दनकौर देहात, जगनपुर अफजलपुर व अट्टा गुजरान में 64ण्7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा वितरण जल्द कराने को आश्वसन दिया। अन्य मुद्दों पर उन्होंने कहा कि किसानों की आबादियों का बैकलीज एवं शिफ्टिंग पॉलिसी पर शीध्र काम शुरू कर दिया जाएगा।
किसानों के प्लॉट को 7 फीसदी से 10 फीसदी बढ़ाकर बोर्ड मीटिंग में पास कर शासन को भेजा जाएगा। यमुना प्राधिकरण से प्रभावित सभी गांव के विकास कार्य जैसे नाली, सड़क, स्कूल, किसान भवन, सामुदायिक केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खेल के मैदान, श्मशान घाट, कब्रिस्तान, लाइट आदि का कार्य भी अतिशीघ्र कराया जाएगा।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय सचिव राजे प्रधान, जिलाध्यक्ष रोबिन नागर, प्रदेश प्रवक्ता राजीव मालिक, सुरेंद्र नागर, मास्टर सूबेराम, देवी राम प्रधान, चंद्रपाल बाबू, विनोद शर्मा, धरमपाल स्वामी, धनीराम, बले, सुभाष वर्मा, नरेंद्र नागर, बरहम शर्मा सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।