नोएडा। नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर में अकेली 14 साल की बच्ची की किसी ने हत्या कर दी और उसके बाद 25 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है और परिवार के परिचित एक शख्स को हिरासत में भी लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ के रहने वाले डॉक्टर सुदर्शन बैरागी फिलहाल नोएडा के सरस्वती एनक्लेव, सेक्टर-147, पुराना सूतियाना, थाना इकोटेक-3 में परिवार के साथ रहते हैं। वो सेक्टर 93-गेझा में अनुष्का पाली क्लिनिक चलाते हैं।
सुदर्शन मंगलवार की सुबह को 14 वर्ष की बेटी शिल्पी को अकेले घर पर छोड़कर, पत्नी और दो बच्चों के साथ क्लिनिक चले गए थे। जब वह दोपहर करीब 1.30 बजे वापस लौटे तो पाया कि उनकी बेटी के गले में चुन्नी लगी हुई थी। बच्चे के मुंह में हल्का सा ब्लड आया था। जिसके बाद उसे तुरंत पास के फेलिक्स हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर सुदर्शन ने बताया कि उनके घर पर रखे लगभग 25 लाख रुपए गायब थे। अभी कुछ दिनों पूर्व एक फ्लैट की बिक्री की थी। यह उसी प्लाट के पैसे थे, घर का सारा सामान बिखरा था। उन्होंने परिवार से शुरू से परिचित एक व्यक्ति पर शक जाहिर की है। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।