गाजियाबाद। एनएचएआई की वादा खिलाफी को लेकर डासना टोल पर भाकियू चढूनी गुट ने धरना प्रदर्शन किया। धरना को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव भारतीय किसान यूनियन चढूनी मनोज नागर ने कहा कि जब रोड का निर्माण हो रहा था तो जिला प्रशासन एनएचएआई और किसानों का समझौता हुआ था।
लेकिन एनएचएआई ने वह समझौता अभी तक लागू नहीं किया है। जब मेपल कंपनी को 20 साल के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस को दिया था। उस समय भी एनएचएआई और मेपल के बीच यह एग्रीमेंट हुआ था कि मेपल कंपनी ईस्टन पेरीफेरल एक्स-वे के किनारे बने सर्विस रोड को बनाएगी। सर्विस रोड की मरम्मत भी करेगी लेकिन कंपनी द्वारा सर्विस रोड का निर्माण और सर्विस रोड की मरम्मत नहीं की गई है। भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने एक ज्ञापन एनएचएआई के पदाधिकारी को दिया और कहा कि अगर 15 दिन में इन समस्याओं का हल- नहीं होता है तो पुनः टोल पर पंचायत की जाएगी।
इस दौरान मुख्य रूप से राजेंद्र चौधरी एनसीआर उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, महानगर अध्यक्ष एडवोकेट दीपक शर्मा, एडवोकेट मनोज शर्मा सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।