मुज़फ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। मुज़फ्फरनगर के मीरापुर कस्बे में स्थित मदरसा इस्लामिया जामिया के छात्रों ने आतंकवाद के विरोध में जुलूस निकाला।
मुज़फ्फरनगर के रोहाना में किसान से लूट में शामिल 2 बदमाश गिरफ्तार, लूट के रुपये भी बरामद
बताते चलें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बेहसम घाटी में आतंकवादियों ने 27 पर्यटकों की उनके धर्म पूछकर निर्मम हत्या कर दी थी। इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। घटना के विरोध में मदरसा छात्रों ने मदरसे से लेकर कस्बे के मुख्य बाजार तक जुलूस निकाला।
मुज़फ्फरनगर में मैग्मा इंडस्ट्री में लगी आग, एक ही दिन में 6 जगह आग ने दिखाया अपना रौद्र रूप
इस दौरान छात्रों ने अपने हाथों में “दहशतगर्दी बंद करो”, “अमन कायम करो” जैसे नारों वाली तख्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की और सरकार से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की मांग की।
मुज़फ्फरनगर की छपार पुलिस ने रामपुर तिराहे से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
जुलूस में मौलाना अरशद कासमी, मौलाना आस मोहम्मद, मौलाना शाहिद, मौलाना जावेद, कारी सुएब, मौलाना हारून, मौलाना अब्दुसमद, कारी जाफर, मास्टर मइनुद्दीन, मुफ़्ती अय्यूब, मौलाना अफसर अली, मौलाना अब्दुल रऊफ, अफ्फान मौलाना समेत मदरसे के समस्त शिक्षक भी शामिल रहे।