Sunday, April 6, 2025

सहारनपुर में किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू टिकैत का प्रदर्शन

सहारनपुर। गन्ना मूल्य वृद्धि समेत किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के आह्वान पर आज किसानांे ने प्रदर्शन किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित 14 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।

भाकियू टिकैत से जुड़े किसान खनन कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए और वहां पर एक पंचायत का आयेजन किया। पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव चौधरी विनय कुमार ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानो से किए गए वादो को दो वर्ष पूरे होने को है, लेकिन अभी तक सरकार अपने घोषणा पत्र में किये गये वायदों को पूरा नहीं कर पाई है।

 

प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित न होने के कारण, गन्ना मूल्य भुगतान, मुफ़्त बिजली, आवारा पशु, भूमि अधिग्रहण व फसलों के भाव को लेकर किसान नाराज है। सरकार को इस पर तुरंत एक्सन लेना चाहिए वरना किसान आंदोलन को तैयार बैठा है। जिला अध्यक्ष चौधरी राजपाल ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज किसानों के मुद्दों को लेकर आज पूरे प्रदेश भर में किसान प्रदर्शन कर रहे है।

 

पंचायत के पश्चात सभी किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहंुचे और किसानों की समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी की और प्रदेश मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान, मुफ़्त बिजली, आवारा पशु, भूमि अधिग्रहण व फसलों के भाव तय किये जाय। मंडल सचिव आरिफ मलिक ने कहा कि सरकार वोट लेने के नाम पर किसानों से लुभाने वादे करती है और फिर मुकर जाती है। सरकार को अपने वादे जल्द से जल्द पूरे करने चाहिए।

 

इस दौरान प्रदेश सचिव चौधरी सुदेश पाल, पश्चिम प्रवक्ता चौधरी रघुवीर सिंह, मण्डल सचिव आरिफ मलिक, महानगर अध्यक्ष मुकेश तोमर, अजय कंबोज, ओमवीर सिंह, सरदार जगतार सिंह, परवेज, आदिल, आशीष, पारित, अनूप सिंह यादव, राजवीर सिंह, कालू राम प्रधान, रविंद्र, राव नौशाद, अजनीश कुमार, प्रवीण कुमार, राजकुमार, ललित, पहल सिंह, उस्मान, जावेद मलिक, संजय करसनिया, अंकित सैनी, आलम आदि मौजूद रहे। धरने का संचालन जिला महासचिव जिले सिंह, अशोक कुमार मण्डल प्रभारी ने किया अध्यक्षता सरदार अजीत सिंह ने की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय