Saturday, September 23, 2023

मुजफ्फरनगर में मामूली विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, कई लोग घायल, 3 लोग गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। नहर में बच्चों के नहाने को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते उस समय खूनी संघर्ष हो गया। जब सोमवार को एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया था। जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए थे घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए 3 लोगों को हिरासत में लेकर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इस घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने ये पूरा वाक्या अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था ।

दरअसल ये घटना फुगाना थाना क्षेत्र के लोई गांव की है जहां कल नहर में नहाने को लेकर 2 बच्चों में मामूली विवाद हुआ था ।जिसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों से बड़े आपस मे भिड़ गए थे जिसके चलते दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले थे।जिसमे दोनों पक्षो से 4 लोगो को गंभीर चोटे आई थी।

इस घटना के दौरान जहाँ गांव के किसी व्यक्ति ने ये पूरा वाक्या अपने मोबाईल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था तो वही घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराकर 3 लोगों को हिरासत में लेकर इस मामले में जाबिर,ज़ाकिर,जावेद,शाबिर,नासिर,आरिफ़,शाहनवेज और एक अज्ञात के विरुद्ध धारा 147,148,149,323,336,307, और 504 में मुकदमा दर्ज कर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

- Advertisement -

इस घटना को लेकर एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फुगाना थाना क्षेत्र के लोई गांव में दो पक्षों के छोटे-छोटे बच्चों में विवाद हुआ उसके बाद पुनः विवाद हुआ इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है बाकी वीडियो से पहचान कराई जा रही है जो भी दोषी है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।बच्चों बच्चों को लेकर झगड़ा हुआ तो उसके बाद बड़े लोग भी आपस में भिड़ गए इसमें तत्काल संज्ञान लिया गया अभियोग पंजीकृत कराया गया 3 लोगों को हिरासत में लिया गया बाकी लोगों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,614FansLike
5,254FollowersFollow
38,065SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय