Wednesday, January 22, 2025

प्रयागराज में संघ कार्यकर्ता दिनेश मौर्या पर बम से हमला, बाल-बाल बचे

प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मऊआइमा खंड के कार्यवाह दिनेश कुमार मौर्य पर मंगलवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने बम से हमला कर दिया। उनके ऊपर एक के बाद तीन बम मारे गए, लेकिन इन हमलों के बीच उन्होंने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस छानबीन में जुट गई है। अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह मऊआइमा थाना क्षेत्र के मरखामऊ गांव निवासी संघ कार्यकर्ता दिनेश मौर्या पुत्र स्व. राम सुमेर मौर्या पर दो बदमाशों ने बम से हमला कर दिया। दोनों बदमाश रेनकोट पहनकर आए थे। दिनेश मौर्या ने इन हमलों के बीच किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना की सूचना मिलने पर मऊआइमा थाना प्रभारी और एसीपी फूलपुर मनोज कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की पहचान में जुटी है।

इसके पूर्व जनवरी, 2021 में भी बदमाशों ने दिनेश मौर्या को गोली मारकर घायल कर दिया था। उनके भाई पत्रकार राकेश मौर्या एवं भतीजे अमन मौर्या को हत्या की धमकी भी दी जा चुकी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!