नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के श्यौराजपुर गांव में आज खेत में तार की बाड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। यह मारपीट कुछ देर बाद खूनी संघर्ष में बदल गई। इस घटना में करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर कई आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। मामला एक भाजपा नेता से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
शिक्षिका ने हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी, हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ग्राम श्यौराजपुर में रहने वाले प्रथम पक्ष बलराज भाटी तथा द्वितीय पक्ष प्रमोद भाटी के बीच खेत में तार की बाड़ लगाने को लेकर विवाद हो गया।
मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत
उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक पक्ष के चार तथा दूसरे पक्ष के 6 लोग घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।