Saturday, May 24, 2025

सीमा सुरक्षा बल ने अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 12 करोड़ की हेरोइन जब्त

जैसलमेर। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बुधवार रात रायसिंहनगर, सेक्टर श्रीगंगानगर से लगी भारत-पाकिस्तान अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन को फायरिंग कर मार गिराया। गुरुवार सुबह सघन जांच के दौरान इलाके से तीन पैकेट्स हेरोइन एवं एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया गया।

बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर के अधिकृत सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन के तहत लगभग 2.3 किलोग्राम वजन की तीन पैकेट्स हेरोइन बरामद की गयी, जिसकी कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी गयी है।

सीमा सुरक्षा बल द्वारा बरामद हेरोइन की विस्तृत जांच के लिए सम्बधित एजेंसी को सुपुर्द किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पार से ड्रोन द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सीमा सुरक्षा बल के सजग व सतर्क जवानों द्वारा उनकी कोशिशों को नाकाम किया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

90,143FansLike
5,567FollowersFollow
154,748SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय