शाहपुर: कस्बे के रामनगर कॉलोनी निवासी किक बॉक्सिंग खिलाड़ी अभिषेक सैनी के शानदार प्रदर्शन पर कस्बे में उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। अभिषेक ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित चौथी इंडियन ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ से शिक्षकों और छात्रों को मिली नई दिशा
उनके कस्बे में लौटने पर जगह-जगह सम्मान समारोह आयोजित किए गए। इस दौरान मेन रोड स्थित धर्मपाल हॉस्पिटल पर एमडी चौधरी धर्मपाल सिंह और उनके पुत्र डॉ. लोकेंद्र बालियान ने अभिषेक को ₹51,000 का चेक भेंट कर सम्मानित किया।
मुजफ्फरनगर में इस्लामिया इंटर कॉलेज के बंद रास्ते को लेकर विवाद गरमाया, हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी
स्वागत समारोह में थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने भी अभिषेक का अभिनंदन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अभिषेक पहले भी कई प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ा चुके हैं।
इस मौके पर अरविंद बालियान, सोमवीर फौजदार, डॉ. अजय सैनी, जयकरण बक्शी, जसपाल सिंह, मास्टर जाहिद, आरिफ चौधरी, समीम चौधरी, सोनू सैनी (सभासद), अनिल कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।