मुजफ्फरनगर। सर्कुलर रोड स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक अशोक मलिक ने कार्यालय परिसर में धरना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सात माह से उनका वेतन नहीं मिला है और बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने उनके कार्यालय पर ताला लगवा दिया, जिससे उन्हें बैठने और हाजिरी दर्ज कराने की जगह भी नहीं मिल रही।
धरने पर बैठे अशोक मलिक ने बताया कि जून माह में उन्हें नगर क्षेत्र के ब्लॉक स्तर पर ट्रांसफर किया गया था, जबकि इस अधिकार का निर्णय बीएसए साहब के अंतर्गत नहीं आता था। उन्होंने अपना प्रतिवेदन लेकर इलाहाबाद सचिव परिषद का रुख किया और सचिव द्वारा उनका ट्रांसफर आदेश निरस्त कर दिया गया। इसके बाद आज तक न तो उन्हें वेतन मिला और न ही उनका कक्षा खोलने का अवसर दिया गया।
प्रधान सहायक मलिक ने कहा कि वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं और इस स्थिति में विवश होकर उन्होंने धरना शुरू किया है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की है कि उनकी शिकायत का संज्ञान लिया जाए और उन्हें वेतन और कार्यस्थल उपलब्ध कराया जाए।
घटना से कार्यालय परिसर और आसपास का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, जबकि अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द समाधान निकाले जाने की संभावना है।