ममता बनर्जी का अमित शाह पर पलटवार: बोलीं- मेरे पास है 'पेन ड्राइव', ज़्यादा छेड़ा तो खोल दूंगी पोल!"
कोलकाता (Kolkata):
"मेरे पास अमित शाह की पेन ड्राइव है": रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "मेरे पास पेन ड्राइव हैं। मैं जिस संवैधानिक पद पर हूं, उसकी गरिमा की वजह से अभी तक चुप हूं। लेकिन अगर मुझे और मेरी सरकार को एक सीमा से ज्यादा दबाया गया, तो मैं सब कुछ सार्वजनिक कर दूंगी। पूरा देश हैरान रह जाएगा।"
शाह पर लगाया कोयला घोटाले का आरोप: ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कोयला घोटाले का पैसा सीधे अमित शाह तक पहुंचता है। उन्होंने दावा किया कि यह पैसा भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार और सुवेंदु अधिकारी के जरिए शाह तक भेजा गया। उन्होंने कहा कि आमतौर पर वह प्रतिक्रिया नहीं देतीं, लेकिन अगर कोई उन्हें छेड़ेगा, तो वह उसे छोड़ेंगी नहीं।
पार्टी का 'इलेक्शन ब्लूप्रिंट' चुराने का आरोप: मुख्यमंत्री ने ईडी पर आरोप लगाया कि रेड के बहाने उनकी पार्टी की चुनावी रणनीति और 2026 के चुनावों का 'डेटा' चुराने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा, "वे चोरों की तरह मेरा डेटा चुराने आए थे। आई-पैक मेरे लिए काम करती है, मैंने जो किया वह सही था और अपने बचाव में किया।"
ईडी पहुंची हाईकोर्ट, ममता पर हस्तक्षेप का आरोप: छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप और वहां से फाइलें व लैपटॉप बाहर ले जाने के मामले में ईडी ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ईडी का दावा है कि मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्य में बाधा डाली है।
दिल्ली से कोलकाता तक संग्राम: ममता बनर्जी की रैली के साथ-साथ दिल्ली में भी भारी बवाल हुआ। टीएमसी के सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह के आवास और दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया, जिन्हें पुलिस ने घसीटकर हिरासत में लिया। दूसरी ओर, ईडी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ममता बनर्जी पर जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की है।
