मुजफ्फरनगर: 30 साल से फरार 'मामा' को दबोचने वाली बुढ़ाना पुलिस सम्मानित; 100 एनकाउंटर वाले कोतवाल को SSP ने दिया प्रशस्ति पत्र
मुजफ्फरनगर/बुढ़ाना (Budhana):
30 साल का आपराधिक इतिहास हुआ खत्म: गिरफ्तार बदमाश गुलजार उर्फ मामा मामूली अपराधी नहीं था। उस पर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड में करीब 48 (चार दर्जन) मुकदमे दर्ज हैं। पानीपत पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित कर रखा था। दिलचस्प बात यह है कि गुलजार ने अपने पूरे करियर में कभी छोटी चोरी नहीं की, वह केवल ट्रैक्टर, ट्रॉली और डंपर जैसे भारी वाहनों को ही निशाना बनाता था।
एनकाउंटर स्पेशलिस्टों की टीम ने दिखाया दम: इस सफलता के पीछे बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी सुभाष अत्रि और कस्बा चौकी प्रभारी संदीप चौधरी की अहम भूमिका रही। उल्लेखनीय है कि:
-
कोतवाल सुभाष अत्रि अब तक अपने करियर में 100 से अधिक मुठभेड़ों का हिस्सा रहे हैं।
-
चौकी प्रभारी संदीप चौधरी भी 70 से अधिक एनकाउंटर में बदमाशों का लोहा ले चुके हैं।
एसएसपी ने बढ़ाया उत्साह: गुरुवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और एसपी देहात आदित्य बंसल ने पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। एसएसपी ने हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र, सिपाही निवेश शर्मा और सुनील बैसला की भी सराहना की, जिन्होंने जान की परवाह किए बिना बदमाश का पीछा किया।
अधिकारियों ने कहा कि बुढ़ाना पुलिस की इस कार्रवाई से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वाहन चोर गिरोहों की कमर टूट गई है। लगातार हो रही मुठभेड़ों और बड़े अपराधियों की धरपकड़ के कारण बुढ़ाना पुलिस की साख पूरे जिले में बढ़ी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
