भोपा: नाबालिग से छेड़छाड़ और वीडियो वायरल करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार,मिशन शक्ति टीम की बड़ी कार्रवाई
मोरना/भोपा (Muzaffarnagar/Bhopa):
क्या है पूरा मामला? भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ युवक उसकी नाबालिग पुत्री को परेशान कर रहे हैं और उन्होंने युवती के अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।
हिमांशु भी पहुंचा जेल: मिशन शक्ति प्रभारी अजय यादव ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पहले ही एक नामजद आरोपी मनीष (निवासी वजीराबाद) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विवेचना के दौरान इस घिनौनी वारदात में कस्बा भोकरहेड़ी निवासी हिमांशु पुत्र आदेश का नाम भी प्रकाश में आया। बुधवार को मिशन शक्ति टीम ने मुखबिर की सूचना पर हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद उसे भी जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
