महोबा में बड़ा कांड: करोड़ों रुपये लेकर व्यापारी फरार; छोटे दुकानदारों और जनता की जमा पूंजी डूबी
- आराेपित की दुकान और घर में ताला लगा, परिजन भी गायब
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में कराेड़ाें रुपये लेकर सर्राफा व्यापारी जागेश्वर सोनी के रहस्यमय ढंग से गायब होने से परेशान छोटे व्यापारियों एवं कारीगरों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। व्यापारियों ने सर्राफा व्यापारी पर करोड़ों रुपये लेकर चंपत होने का आरोप लगाया है। आराेपित व्यापारी पांच करोड़ रुपये से अधिक लेकर गायब हुआ है।
जनपद मुख्यालय में सोने चांदी के आभूषणों के कारीगरों प्रशांत, सुमित गुप्ता, ऋषभ गुप्ता आदि ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सोना खरीदने का काम करते है। दो माह पूर्व बाजार में सर्राफा व्यापारी जागेश्वर सोनी के यहां सोना खरीदने के लिए लाखों रुपये जमा कर दिए। बताया कि सर्राफा व्यापारी जागेश्वर सोनी ने छोटे व्यापारियों का लगभत पांच करोड़ रुपये जमा करा लिए। बाद में सर्राफा व्यापारी दुकान और घर में ताला लगा गायब हो गया है।
