ग्रेटर नोएडा में महिला से लिफ्ट में चेन छीनने की कोशिश, हेलमेट पहने था बदमाश
ग्रेटर नोएडा।ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में लिफ्ट में एक बुजुर्ग महिला के साथ चेन छीनने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया। हालांकि, महिला की बहादुरी और शोर मचाने के कारण आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका और मौके से फरार हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों में गुस्सा है। उन्होंने मेंटेनेंस और सिक्योरिटी टीम को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया कि हेलमेट पहनकर संदिग्ध व्यक्ति कैसे अंदर और लिफ्ट तक जा सकता है। निवासियों का कहना है कि वे भारी मेंटेनेंस शुल्क देते हैं, फिर भी 5,000 से अधिक लोगों की आबादी वाली सोसाइटी में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। उन्होंने सोसाइटी में हर गेट पर फेस रेकग्निशन, सख्त एंट्री सिस्टम और सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान के लिए सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
