69वें जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन के बीच स्टेज पर मुंह के बल गिरे बृजभूषण शरण सिंह, फिर संभाला और हंसने लगे; मुस्लिम बच्चों संग काटा केक
गोंडा (Gonda):
स्टेज पर गिरे लेकिन खुद को संभाला: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें बृजभूषण शरण सिंह स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे मुंह के बल गिर पड़े। हालांकि, उन्होंने तुरंत खुद को संभाला और उठकर हंसने लगे, जिससे वहां मौजूद समर्थकों ने राहत की सांस ली।
मुस्लिम बच्चों के साथ 'खास' जश्न: जन्मदिन का एक भावुक वीडियो भी सामने आया है। नवाबगंज कस्बे में संचारी मोहल्ला निवासी दो बच्चे, हसन अहमद खान (10) और अब्दुल नबी (10), अपनी जेब खर्च से केक खरीदकर 'नेताजी' को विश करने पहुंचे। बृजभूषण ने न केवल उन बच्चों को अपनी खुली जिप्सी के बोनट पर बैठाया, बल्कि उन्हें माला पहनाकर अपने हाथों से केक भी खिलाया। इस दौरान उन्होंने एक शेर भी पढ़ा— "मैं झुक जाता तो मसला हल हो जाता, लेकिन मेरे किरदार का कद कम हो जाता..."
सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने थामी राइफल: बृजभूषण के जन्मदिन पर आयोजित राष्ट्र कथा के समापन के बाद सद्गुरु रितेश्वर महाराज, सांसद करण भूषण सिंह और विधायक प्रतीक भूषण सिंह के साथ नेशनल शूटिंग रेंज पहुंचे। यहां सद्गुरु ने राइफल से निशाना साधा और फायरिंग की। उन्होंने बृजभूषण के आवास पर घोड़ों को गुड़ भी खिलाया।
हिंदू राष्ट्र और रामराज्य पर चर्चा: मथुरा रवाना होने से पहले सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने कहा कि भारत को ऋषियों ने पहले ही हिंदू राष्ट्र घोषित कर रखा है और देश के 140 करोड़ लोग सनातनी हैं। उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह द्वारा आयोजित इस राष्ट्र कथा महोत्सव को ऐतिहासिक और मील का पत्थर बताया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
