कपसाड़ कांड: आज़ाद अधिकार सेना ने खोला मोर्चा, राष्ट्रपति से की यूपी में राष्ट्रपति शासन की मांग
मेरठ। कपसाड़ गांव (सरधना) में हुई घटना के विरोध में आजाद अधिकार सेना ने राष्ट्रपति को संबोधित सामूहिक ज्ञापन भेजा है।
आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह राणा के निर्देश पर मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसाड़ गांव में दलित महिला की नृशंस हत्या एवं उनकी पुत्री के अपहरण की जघन्य घटना के विरोध में राष्ट्रपति महोदया को संबोधित सामूहिक ज्ञापन जिलाधिकारी मेरठ के माध्यम से सौंपा।
ज्ञापन आज़ाद अधिकार सेना द्वारा दलित महिला की हत्या, अपहृत युवती की अब तक बरामदगी न होने, आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी तथा उत्तर प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था के विरोध में दिया गया है। ज्ञापन के माध्यम से मामले की उच्चस्तरीय जांच, दोषियों को कड़ी सजा, पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा एवं सुरक्षा तथा उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है।
आज़ाद अधिकार सेना का मानना है कि यह घटना राज्य में दलितों एवं महिलाओं की सुरक्षा की भयावह स्थिति को उजागर करती है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
