अंकिता भंडारी केस में बड़ा मोड़: सीएम धामी ने की CBI जांच की सिफारिश; बोले- 'बेटी को न्याय दिलाने के लिए संकल्पबद्ध'
देहरादून : उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) हत्याकांड में न्याय की आस लगाए बैठे परिवार और प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के माता-पिता के अनुरोध और जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए मामले की CBI जांच कराए जाने की संस्तुति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि उनकी सरकार प्रदेश की बेटी को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है।
सियासी बयानबाजी तेज: सीएम धामी के इस फैसले के बाद उत्तराखंड की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है:
-
विपक्ष (कांग्रेस): कांग्रेस नेताओं ने इस फैसले को 'विपक्ष की जीत' और जन दबाव का परिणाम बताया है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार को यह कदम बहुत पहले उठा लेना चाहिए था।
-
सत्तापक्ष (बीजेपी): बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय दर्शाता है कि सरकार पारदर्शिता और न्याय में विश्वास रखती है। बीजेपी ने विश्वास जताया कि अब अंकिता को न्याय मिलकर रहेगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
