लखनऊ | उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण बेसिक शिक्षा विभाग ने 1 से 8 तक के सभी परिषदीय स्कूलों में 15 दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश के अनुसार, स्कूल 31 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। छुट्टियों के दौरान स्कूल परिसर बंद रहेंगे और सुरक्षा तथा जरूरी दस्तावेजी कार्य 30 दिसंबर की शाम तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, छुट्टियां 31 दिसंबर से प्रभावी होंगी, लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में पारा तेजी से गिरने और घने कोहरे के कारण शिक्षक संगठनों ने पहले से अवकाश की मांग की थी। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारियों से अपील की थी कि 29 और 30 दिसंबर को भी स्थानीय स्तर पर छुट्टी घोषित की जाए, ताकि छोटे बच्चों को ठंड से राहत मिल सके।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि 14 जनवरी (मकर संक्रांति) तक शीतकालीन अवकाश रहेगा और 15 जनवरी से स्कूल नियमित समय पर खुलेंगे। यह शीतकालीन अवकाश छात्रों और शिक्षकों के लिए हर साल घोषित होने वाले नियमित कैलेंडर का हिस्सा है।