मुजफ्फरनगर में मासूम की बेरहमी से हत्या, लापता 8 वर्षीय बालक का खेत में मिला शव, एसएसपी ने दिए जल्द खुलासे के निर्देश
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar):
खेलते समय हुआ था लापता: परिजनों के अनुसार, जमील उर्फ भीम का 8 वर्षीय पुत्र समद सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया था। काफी तलाश के बाद जब सुराग नहीं लगा, तो पुलिस में सूचना दी गई। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में शव पड़ा देख पुलिस को सूचित किया, जिसकी शिनाख्त लापता समद के रूप में हुई।
अधिकारियों ने जुटाए साक्ष्य: एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी देहात आदित्य बंसल और सीओ फुगाना यतेंद्र नागर ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं। एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला है, जिसका खुलासा करने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।
परिजनों ने की फांसी की मांग: मासूम का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। पिता जमील ने रोते हुए पुलिस से हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की गुहार लगाई है। गांव में तनाव और शोक को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
