नोएडा में गरजा बुलडोजर, भू-माफिया पस्त, करोड़ों की जमीन मुक्त, प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की अतिक्रमण हटाओ टीम ने गुरुवार को तीन गांवों के अधिसूचित क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये मूल्य की सरकारी भूमि को भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त करा लिया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. लोकेश एम के सख्त निर्देशों के बाद हुई इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है। अभियान के दौरान कुछ लोगों ने विरोध का प्रयास भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी देख वे मौके से भाग खड़े हुए।
इन गांवों में हुई कार्रवाई:
-
ग्राम भंगेल बेगमपुर: खसरा संख्या-58 से करीब 2000 वर्ग मीटर भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
-
ग्राम सुथियाना (सेक्टर-143): यहां डूब क्षेत्र में प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त लगभग 75,000 वर्ग मीटर भूमि को माफियाओं से मुक्त कराया गया।
-
ग्राम सौरखा जाहिदाबाद: यहां भी डूब क्षेत्र में करीब 6,000 वर्ग मीटर भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया गया।
वर्क सर्किल-8 के अधिकारियों ने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में 5 जेसीबी मशीनों, 2 डंपरों और करीब 70 कर्मचारियों का उपयोग किया गया। मुक्त कराई गई कुल 83,000 वर्ग मीटर जमीन की बाजारू कीमत करोड़ों में है, जिसका सटीक मूल्यांकन कराया जा रहा है। प्राधिकरण ने जनता से अपील की है कि वे नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण कार्यालय से उसकी वैधता की जांच अवश्य कर लें ताकि ठगी से बचा जा सके।
