मुजफ्फरनगर। ग्राम शुक्रताल में सरकारी/बेनामी भूमि पर फर्जी बैनामे कर अवैध निर्माण कराने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में गांव निवासी योगेंद्र तोमर पुत्र ओमपाल सिंह ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि ग्राम शुक्रताल में करीब 7 बीघा बैनामी संपत्ति है, जिस पर जय भगवान और पूर्व प्रधान सुशील का कोई मालिकाना हक नहीं है। इसके बावजूद फर्जी रसीदों के आधार पर अपने बेटे जितेंद्र और उसके पुत्रों सहित अन्य लोगों के नाम फर्जी बैनामे करा दिए गए। आरोप है कि इस तरह सरकारी जमीन का गलत तरीके से बैनामा कर सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया है।
योगेंद्र तोमर का कहना है कि संबंधित लोग अपने पद का दुरुपयोग कर लेखपाल और एसडीएम जानसठ से साठ-गांठ कर बैनामी भूमि पर अवैध निर्माण करा रहे हैं। उन्होंने अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इस मामले में पहले भी आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की अपील की है।