बुढ़ाना में अपराध का तांडव, कहीं बुजुर्ग के साथ दरिंदगी, तो कहीं दोस्त ने पेट में घोंपा चाकू, इलाके में भारी तनाव
मुजफ्फरनगर/बुढ़ाना (Muzaffarnagar/Budhana):
पहली घटना: बुजुर्ग से हैवानियत, एक गिरफ्तार बुढ़ाना के एक गांव के जंगल में मंगलवार को मानसिक रूप से कमजोर एक बुजुर्ग को चार लोगों ने घेर लिया। आरोप है कि आरोपियों ने बुजुर्ग के साथ कुकर्म किया और फिर पहचान छिपाने या जान से मारने की नीयत से उनके सिर पर सरिए से घातक प्रहार किए। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को देख आरोपी भाग निकले। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी वाजिद पुत्र महमूद कुरैशी (निवासी हुसैनपुर कलां) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर सुभाष अत्री ने बताया कि तीन अन्य अज्ञात हमलावरों की तलाश जारी है।
दूसरी घटना: दोस्त ने बुलाकर पेट में घोंपा चाकू अभी पुलिस बुजुर्ग मामले की जांच कर ही रही थी कि लुहसाना रोड स्थित शफीपुर पट्टी में 'दोस्ती में दगा' का मामला सामने आया। शिकायतकर्ता शोयब ने बताया कि उसके दोस्त साद उर्फ छग्गा ने उसे फोन कर स्टेट बैंक वाली मार्केट में बुलाया। वहाँ पहले से मौजूद साद और उसके तीन अज्ञात साथियों ने शोयब को दबोच लिया और साद ने चाकू से शोयब के पेट में कई वार किए। हमलावर उसे मरणासन्न छोड़कर फरार हो गए। घायल शोयब को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया है।
दहशत में क्षेत्रवासी: एक ही दिन में हुई इन दो बड़ी वारदातों से क्षेत्र में भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
