मुज़फ्फरनगर में साइबर ठगी पर पुलिस का प्रहार, 18 हजार की रिकवरी, खाते कराये गए फ्रीज़
मुजफ्फरनगर। जनपद में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को एक और सफलता मिली है। थाना छपार स्थित साइबर हेल्पडेस्क की सक्रियता से एक पीड़ित को ऑनलाइन ठगी में गंवाए गए 24 हजार रुपये में से 18 हजार रुपये वापस मिल गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन और एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस की लगातार कोशिशों के बाद गुरुवार को पीड़ित के बैंक खाते में 18 हजार रुपये वापस आ गए। पुलिस शेष राशि की रिकवरी के लिए भी प्रयास कर रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपनी बैंकिंग जानकारी जैसे ओटीपी, सीवीवी या पिन किसी से साझा न करें। ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
