मुज़फ्फरनगर की वंश प्रिया ने पहले प्रयास में ऑल इंडिया बार परीक्षा उत्तीर्ण कर किया नाम रोशन
मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर की निवासी वंश प्रिया चौधरी ने ऑल इंडिया बार एग्ज़ामिनेशन को पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस सफलता पर अधिवक्ताओं, परिजनों, शुभचिंतकों एवं परिचितों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
वर्तमान में रामपुरम कॉलोनी, मुज़फ्फरनगर की निवासी एवं मूल रूप से शामली जनपद के गांव गोहरनी की रहने वाली वंश प्रिया चौधरी ने पाँच वर्षीय बी.ए. एलएलबी. पाठ्यक्रम पूर्ण किया है तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने यह प्रतिष्ठित परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
वंश प्रिया ने स्थानीय एस.डी. कॉलेज मैनेजमेंट, मुज़फ्फरनगर से बी.ए. एलएलबी. की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं।
इस अवसर पर उनकी माता विनीता कुमारी, पिता विनय कुमार, डॉ. संजीव कुमार, गीतांजलि, बलवान सिंह एवं राजेन्द्र कुमारी सहित दादा-दादी व अन्य परिजनों ने वंश प्रिया को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
