आगरा: केशव मौर्य का सपा पर तंज- 'हमारे संपर्क में हैं सपा विधायक, पर एंट्री बैन'; मीटिंग में कट गई बिजली, अधिकारियों को दी चेतावनी
आगरा (Agra): उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को आगरा पहुंचे, जहाँ उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर तीखे राजनीतिक बाण छोड़े। सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने दावा किया कि सपा के कई विधायक भाजपा में शामिल होने के लिए छटपटा रहे हैं, लेकिन भाजपा उन्हें अपनी पार्टी में लेने को तैयार नहीं है।
मंच पर बिजली गुल, अधिकारियों पर भड़के केशव: सर्किट हाउस के बाद डिप्टी सीएम फतेहाबाद में जनचौपाल को संबोधित करने पहुंचे। जैसे ही उन्होंने भाषण शुरू किया, बिजली गुल हो गई। करीब 15 मिनट तक डिप्टी सीएम को मंच पर ही खड़ा रहना पड़ा। इस अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "बिजली विभाग ने गड़बड़ी की है, इनके खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।"
'G-RAM JI' नाम से विपक्ष को चिढ़: विकसित भारत के रोडमैप 'जी राम जी' (G-RAM JI) पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को 'राम' नाम से नफरत है, इसलिए वे मनरेगा के इस नए अधिनियम का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि जब तक गांव विकसित नहीं होंगे, तब तक विकसित भारत का सपना पूरा नहीं होगा।
ममता बनर्जी पर भी साधा निशाना: पश्चिम बंगाल में जांच एजेंसियों के विरोध पर मौर्य ने कहा कि वहां टीएमसी जा रही है और भाजपा आ रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जांच में हस्तक्षेप करना भ्रष्टाचार को संरक्षण देने जैसा है। वहीं विनय कटियार के अयोध्या से चुनाव लड़ने के बयान पर उन्होंने कहा कि उम्मीदवार तय करना संसदीय बोर्ड का काम है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
