नोएडा सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत; सेक्टर के पास मची चीख-पुकार
नोएडा। उत्तर प्रदेश के गाैतमबुद्धनगर जिले के थाना बिसरख क्षेत्र के स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने बीती रात एक बाइक चालक ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वीरपाल पुत्र भजनलाल(60) निवासी जनपद बुलंदशहर बीती रात को स्टेलर जीवन सोसाइटी के सामने पैदल जा रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
