एटूजेड कॉलोनी में हाईमास्ट लाइट से हुआ सवेरा; मीनाक्षी स्वरूप और डॉ. संजीव बालियान ने किया लोकार्पण
मुजफ्फरनगर / Muzaffarnagar: शहर को जगमगाने और जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में नगर पालिका परिषद ने शनिवार को एक और बड़ा कदम उठाया। एटूजेड ग्रीन स्टेट कॉलोनी के मुख्य द्वार पर नवनिर्मित हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने संयुक्त रूप से किया।
सड़क सुरक्षा के लिए 4100 रिफ्लेक्टर: नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि रोड सेफ्टी को मजबूत करने के लिए नगर के डिवाइडरों पर 4100 रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। साथ ही डिवाइडरों के पेंट और सौंदर्यकरण का कार्य भी कराया गया है। अगले दो दिनों में शहर के सभी प्रमुख डिवाइडरों पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
इन प्रमुख चौराहों को भी मिली सौगात: पालिका अध्यक्ष ने जानकारी दी कि शहर के चार महत्वपूर्ण स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर हाईमास्ट लाइट लगाई जा रही हैं:
-
एटूजेड ग्रीन स्टेट कॉलोनी (चालू)
-
सुरेंद्र नगर, जानसठ रोड (चालू)
-
नई मंडी स्थित चांदबली चाट कॉर्नर (चालू)
-
वहलना चौक (फाउंडेशन तैयार, जल्द शुरू होगी)
इसके अतिरिक्त मालवीय चौक पर महामना मालवीय स्मारक और महावीर चौक पर आधुनिक लाइटिंग रैलिंग लगाने का कार्य भी प्रगति पर है। लोकार्पण के दौरान सभासद और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
