मुजफ्फरनगर अपराध गोष्ठी: SSP ने दिए सख्त निर्देश—टॉप-10 अपराधियों पर रखें नज़र, भ्रष्टाचार पर होगा ज़ीरो टॉलरेंस
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि थानों पर आने वाले फरियादियों और जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिसकर्मी शालीन और विनम्र व्यवहार अपनाएं। गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान एसएसपी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाने की चेतावनी दी। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार पाया गया तो संबंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)
के लिए 'मिशन शक्ति 5.0' और 'एंटी रोमियो स्कॉड' को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि स्कूलों और कॉलेजों में बालिकाओं को सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 181 और 112 के प्रति जागरूक किया जाए।
एसएसपी ने लंबित माल निस्तारण, अवैध शराब, गौकशी और नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। गोष्ठी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. रवि शंकर, क्षेत्राधिकारी फुगाना यतेन्द्र सिंह नागर सहित कई पैरोकारों और पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल, एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ सहित जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
