मुजफ्फरनगर: गुड़ कारीगर बनेंगे उद्यमी, 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित राजकीय आईटीआई के सभागार में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (यूपीकॉर्न) के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य गुड़ बनाने वाले कारीगरों को उद्यमी बनाना और उनकी उत्पादक क्षमता बढ़ाना है।
यूपीकॉर्न के जिला समन्वयक सत्येंद्र भराला ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 दिन तक चलेगा। लाभार्थियों को इस दौरान न केवल प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि भोजन और टूल किट भी नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उनके आरपीएल के तहत परीक्षा आयोजित की जाएगी और उत्तीर्ण प्रतिभागियों के खाते में मानदेय हस्तांतरित किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आशीष कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद केवल उत्पादन बढ़ाना नहीं है, बल्कि कारीगरों को उद्यमी बनाकर उन्हें बाजार की समझ देना और उत्पादन का सही मूल्य दिलाना है। उत्तर प्रदेश सरकार इसके साथ-साथ युवा उद्यमियों को 5 लाख रुपये तक का बिना ब्याज का लोन उपलब्ध कर रही है।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेश सरकार की उद्यमिता और स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे गुड़ बनाने वाले कारीगर अब खुद अपने व्यवसाय के मालिक बन सकेंगे।
