मुजफ्फरनगरः पेंशन वैलिडेशन अधिनियम की वापसी व 8वें वेतन आयोग की शर्तों में संशोधन की मांग को लेकर पेंशनर्स का धरना
मुज़फ्फरनगर। फोरम ऑफ़ सिविल पेंशनर्स एसोसिएशन के आह्वान पर पेंशन वैलिडेशन अधिनियम की वापसी तथा 8वें वेतन आयोग की संदर्भ शर्तों में संशोधन की मांगों के समर्थन में बुधवार को पटेल नगर स्थित टेलीफोन एक्सचेंज पर बीएसएनएल पेंशनर्स संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में बड़ी संख्या में पेंशनर्स ने भाग लेकर सरकार से अपनी मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की।
धरना सभा की अध्यक्षता मोहम्मद इस्राइल (सर्कल अध्यक्ष, एआईबीडीपीए) ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर.यू. सिंह (जिला सचिव, एआईबीडीपीए), आदित्य गर्ग (जिला सचिव, एसएनपीडब्ल्यूए), एस.के. त्यागी, नरेंद्र कुमार, जनार्दन शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि पेंशनर्स के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रामबीर सिंह (परिमंडलीय सचिव, उत्तर प्रदेश पश्चिम – एसएनपीडब्ल्यूए) ने पेंशन रिवीजन से जुड़ी नवीनतम जानकारियां साझा करते हुए पेंशनर्स को एकजुट रहने का आह्वान किया।
धरने में मुकेश शर्मा, ओंकार शर्मा, एन.डी. त्यागी, धर्मपाल, यू.सी. शर्मा, मंजू, रामानंद शर्मा, वाई.एन. त्रिपाठी, एस.के. शुक्ला, बाबूराम, वीरेंद्र सैनी, जे.पी. गुप्ता, देवेंद्र वर्मा, आर.पी. शर्मा, सतीश कुमार, खेमचंद, जय सिंह, मदन लाल, तेजपाल, हरिश्चंद्र, सुरेश शर्मा, आर.डी. रावत, जय किशन, आदिल, रामबली, सईद अहमद, राधेश्याम सैनी, बोधराज, रामावतार, बी.डी. त्यागी, रमाकांत, भगवान दास, चंद्रपाल, के.पी. मलिक सहित सैकड़ों बीएसएनएल पेंशनर्स उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मांगों के समर्थन में एकजुट होकर संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया।
