"आजम खान के साथ जेल में अमानवीय व्यवहार? तंजीन फातिमा ने जेल प्रशासन को घेरा; बोलीं- 'साहब' को है सर्दी-बुखार, पर नसीब नहीं हो रहा बेड!"
रामपुर (Rampur): रामपुर जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान की सेहत और जेल में मिल रही सुविधाओं को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार को पति से मुलाकात करने पहुंचीं पूर्व विधायक तंजीन फातिमा ने बाहर निकलते ही जेल प्रशासन पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए।
जेल प्रशासन की सफाई- "आरोप निराधार": वहीं दूसरी ओर, जेल अधीक्षक राजेश यादव ने इन आरोपों को पूरी तरह सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आजम खान की सेहत सामान्य है और जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम नियमित रूप से उनकी जांच कर रही है। जेल मैनुअल के तहत जो भी सुविधाएं निर्धारित हैं, उन्हें दी जा रही हैं।
करीबी असिम राजा ने भी बोला हमला: आजम खान के करीबी असिम राजा ने भी आरोप लगाया कि आजम खान को दी जा रही दवाइयां बिना रैपर की हैं और उन्हें बुनियादी सुविधाएं जैसे कुर्सी और कंबल तक ठीक से नहीं दिए जा रहे। उन्होंने इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन करार दिया।
क्या है मामला? बता दें कि मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र और पैन कार्ड मामलों में 7-7 साल की सजा काट रहे हैं। भाजपा विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर दर्ज इस मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया था, जिसके बाद से वे 17 नवंबर 2025 से रामपुर जेल में बंद हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
