सऊदी अरब में 'लाइव सुसाइड' करने वाले युवक के घर फिर मचा कोहराम, नवजात बेटी और विधवा पत्नी के परिजनों पर खूनी हमला
भोपा/मोरना (Bhopa/Morna): जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार शाम एक ऐसी वारदात हुई जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। करीब दो माह पहले सऊदी अरब में वीडियो कॉल के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले आस मोहम्मद उर्फ मुन्ना अंसारी के ससुराल पक्ष और मायका पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हो गया। आरोप है कि ससुरालियों ने नवजात बालिका की हत्या का प्रयास किया और विरोध करने पर सानिया की माँ और मौसी को चाकुओं से गोदकर लहूलुहान कर दिया।
बेटी के जन्म पर भड़का गुस्सा: शुक्रवार शाम सानिया के ससुराल वाले भोपा स्थित उसके मायके पहुँचे। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग बेटी के जन्म से नाखुश थे और उन्होंने नवजात बच्ची को जान से मारने की कोशिश की। जब सानिया की माँ इसराना और देवबंद से आई उसकी मौसी सहराना ने बीच-बचाव किया, तो आरोपियों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया।
हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर: चाकुओं के वार से इसराना और सहराना बुरी तरह घायल हो गईं। उन्हें आनन-फानन में भोपा सीएचसी ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
