जयपुर में बेकाबू ऑडी का कहर: फुटपाथ पर चल रहे लोगों को रौंदा, एक की मौत और 12 घायल; सीएम ने जताया दुख
जयपुर / Jaipur (राजस्थान / Rajasthan): राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने जमकर कोहराम मचाया। वंदे मातरम सर्कल से धरवास सर्कल की ओर आ रही हाई-स्पीड ऑडी ने पैदल चल रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक: हादसे की सूचना मिलने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस: हादसे के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्घटना में शामिल ऑडी कार को जब्त कर लिया है। हालांकि, हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
