मुज़फ्फरनगर में लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप, परेशान पीड़ित परिवार ने घर पर लिखा 'मकान बिकाऊ है'
मोरना / Morna (मुजफ्फरनगर / Muzaffarnagar): तहसील जानसठ के अंतर्गत आने वाले कस्बा भोकरहेड़ी (Bhokarhedi) में एक पीड़ित परिवार ने सरकारी तंत्र की अनदेखी और भ्रष्टाचार से तंग आकर पलायन की चेतावनी दी है। पीड़ित ने अपने मकान की दीवार पर 'मकान बिकाऊ है' लिख दिया है और आरोप लगाया है कि लेखपाल उनकी अपनी ही जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बदले बड़ी रिश्वत मांग रहा है।
लेखपाल पर गंभीर आरोप: पीड़ितों के अनुसार, वे जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए काफी समय से तहसील जानसठ के चक्कर काट रहे हैं। हाल ही में उपजिलाधिकारी (SDM) ने हल्का लेखपाल को जांच के आदेश दिए थे। राजेश और भीष्म पाल का आरोप है कि लेखपाल उनसे इस कार्यवाही के बदले मोटी रिश्वत की मांग कर रहा है।
हताश होकर लिखा 'मकान बिकाऊ है': बिना रिश्वत के सुनवाई न होने से हताश होकर परिवार ने अपने मकान को बेचने का फैसला किया है। दीवार पर 'बिक्री के लिए उपलब्ध' लिखकर उन्होंने पलायन की चेतावनी दी है। शनिवार को राजेश कुमार, भीष्म पाल, बबली, अमृता और इशू ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। परिवार का कहना है कि अगर उनकी जमीन कब्जा मुक्त नहीं हुई, तो वे कस्बा छोड़कर चले जाएंगे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
