अग्निवीरों के लिए सेना का नया फरमान जारी, सेना में चाहिए स्थायी नौकरी तो नहीं कर सकेंगे शादी !
नई दिल्ली : भारतीय सेना में 'अग्निवीर' के रूप में देश सेवा कर रहे और भविष्य में स्थायी सैनिक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है। सेना ने अग्निवीरों के स्थायीकरण (Regularization) को लेकर बेहद सख्त नियम जारी किया है। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, जब तक कोई अग्निवीर स्थायी सैनिक के रूप में नियुक्त नहीं हो जाता, तब तक वह शादी नहीं कर सकता। यदि कोई अग्निवीर इस अवधि के दौरान विवाह करता है, तो उसे सेना में स्थायी सेवा के लिए अयोग्य (Ineligible) घोषित कर दिया जाएगा।
कब तक करना होगा इंतजार? अग्निवीरों के मन में उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए सेना ने स्पष्ट किया है कि:
-
कार्यकाल: 4 साल की सेवा अवधि के दौरान अविवाहित रहना होगा।
-
चयन प्रक्रिया: सेवामुक्त होने के बाद स्थायी भर्ती की प्रक्रिया में 4 से 6 महीने का समय लगता है।
-
अंतिम निर्णय: जब तक स्थायी नियुक्ति की 'फाइनल मेरिट लिस्ट' में नाम न आ जाए और ज्वाइनिंग न हो जाए, तब तक शादी करने पर पाबंदी रहेगी।
2022 बैच के लिए निर्णायक समय: वर्ष 2022 में शुरू हुई इस योजना के पहले बैच की 4 साल की सेवा जून-जुलाई 2026 में समाप्त होने वाली है। इस पहले बैच के लगभग 20 हजार युवा सेवामुक्त होंगे, जिनमें से केवल 25 प्रतिशत को ही उनकी शारीरिक दक्षता, परीक्षा और अनुशासन के आधार पर स्थायी सैनिक बनने का मौका मिलेगा।
स्थायी नियुक्ति के बाद मिलेगी अनुमति: राहत की बात यह है कि जो युवा स्थायी सैनिक (Permanent Soldier) के रूप में चुन लिए जाएंगे, उन पर यह पाबंदी नहीं रहेगी। नियुक्ति पत्र मिलने और सेना में स्थायी तौर पर शामिल होने के बाद वे अपनी इच्छा के अनुसार विवाह करने के पात्र होंगे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
