मुजफ्फरनगर: कांग्रेस का “मनरेगा बचाओ संग्राम”, अंबेडकर पार्क में एक दिवसीय उपवास और 12 जनवरी से आंदोलन
मुजफ्फरनगर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा योजना को कमजोर किए जाने के विरोध में कचहरी गेट स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत एक दिवसीय प्रतीकात्मक उपवास आयोजित किया। कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर गरीब-मजदूर विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए जनपद भर में आंदोलन तेज करने की घोषणा की है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल कटारिया ने कहा कि वर्तमान सरकार कांग्रेस द्वारा शुरू की गई जनहितकारी योजनाओं के नाम बदलने और उन्हें कमजोर करने के अलावा देशहित में कोई ठोस कार्य नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना को जानबूझकर कमजोर किया जा रहा है, जिससे गरीब और मजदूर वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है।
मनरेगा बचाओ संग्राम के जिला कोऑर्डिनेटर राकेश पुंडीर ने कहा कि केंद्र सरकार ने योजना का नाम बदलकर गरीब मजदूरों के अधिकारों पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब मजदूरों के हक की लड़ाई सड़कों पर उतरकर लड़ेगी। राकेश पुंडीर ने जानकारी दी कि उपवास के बाद 12 जनवरी से 29 जनवरी तक जनपद के सभी ब्लॉकों और नगर स्तर पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश महासचिव कमल मित्तल ने कहा कि मनरेगा अपने मूल उद्देश्य से भटक चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने महात्मा गांधी के नाम को हटाकर योजना को कमजोर करने का प्रयास किया है और नए कानूनों के जरिए रोजगार की गारंटी समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। कमल मित्तल ने कहा कि मनरेगा गरीबों और मजदूरों के लिए जीवनरेखा थी, लेकिन सरकार इसे खत्म करने की दिशा में काम कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उपवास कार्यक्रम में बिल्किस चौधरी, ज़फर महमूद, रिज़वान अहमद, विनोद धीमान, ममनून अंसारी, सद्दाम सिद्दीकी, नरेश भारती, राशिद चौधरी, हर्षवर्धन त्यागी, अजय चौधरी, मुकुल शर्मा, रविंद्र बालियान, आखिर राणा, तारिक कुरैशी, मुर्तजा सलमानी, सतीश सहरावत, मदन शर्मा, रंकजय सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
