शामली में कांग्रेसियों का अमरण अनशन, मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने का विरोध
शामली। रविवार को कांग्रेसियों ने शहर के गांधी पार्क में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से महात्मा गांधी का नाम हटाने के विरोध में सवेरे 11 बजे से शाम 4 बजे से अमरण अनशन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर मजदूरों से रोजगार छीनने का आरोप लगाया।
रविवार को शहर के गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपति महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बाहदुर शास्त्री की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसियों ने अमरण अनशन किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य व एसआईआर कोऑर्डिनेटर ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से हटाने का काम कर रही है। मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाकर इसे गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण कर दिया गया है। कहा कि पूरे विश्व में महात्मा गांधी को नमन किया जाता है।
ऐसे में भाजपा सरकार महात्मा गांधी के नाम से चल रही योजनाओं को खत्म करने पर अमादा हो गई ळै। उन्होंने कहा कि मनरेगा में मजदूरों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी थी, लेकिन अब सरकार इस व्यवस्था को कमजोर कर रही है। उन्होंने केंद्र व राज्य के अंशदान में बदलाव पर भी सवाल उठाए और कहा कि पहले केंद्र 90 प्रतिशत और राज्य 10 प्रतिशत खर्च करता था, जबकि अब राज्यों पर 40 प्रतिशत का बोझ डाला गया है, जो आर्थिक रूप से कमजोर राज्यों के लिए मुश्किल पैदा करेगा। इस अवसर पर बाबूखान, चौधरी सोमदेव, विनोद अत्री, बिजेन्द्रपाल वर्मा, अमित डिंपल शर्मा, शेखरपाल, ज्योति प्रसाद, इसराईल, आदेश कश्यप, मास्टर नरेन्द्र सिंह,डा. श्रीपाल सिंह, अशोक जैन, रामपाल पांचाल, यशपाल कश्यप, विनीत शर्मा, मौं. जुल्फान, अखिल शर्मा, मोहम्मद आजम, रविन्द्र आर्य, मोहम्मद मुकीम, सोहिल धीमान, जनेश्वर प्रसाद शर्मा आदि मौजूद रहे।
