शामली में “ऑपरेशन सवेरा” में बड़ी सफलता: 54 लाख की स्मैक बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
शामली। सहारनपुर परिक्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा : नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर” के तहत शामली जिले के थाना झिंझाना पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में 267 ग्राम स्मैक के साथ दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार किए गए। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 54 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दानिश पुत्र युनुस, निवासी ग्राम बुढनपुर, थाना गंगौह, जनपद सहारनपुर और मुस्तफा पुत्र इलियास, निवासी ग्राम बसेड़ा, थाना कैराना, जनपद शामली के रूप में हुई। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 267 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना झिंझाना पर मु०अ०सं० 19/2026, धारा 8/21/29/60(3) एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्तों के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की गहन जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि स्मैक की खेप कहां से लाई गई और किन-किन स्थानों पर इसकी सप्लाई हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि “ऑपरेशन सवेरा” के तहत नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अभियान का उद्देश्य केवल गिरफ्तारी नहीं, बल्कि पूरे नशे की सप्लाई चेन को ध्वस्त करना है। आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाइयों के संकेत दिए गए हैं।
