शामली। शुक्रवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने शहर शामली के मुख्य मार्गों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के कथित अपमान को लेकर शहर कोतवाली व ईओ से शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि शहर के बिजली घर के सामने सहित कई स्थानों पर नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट के पोलों पर पेंट के माध्यम से तिरंगे का चित्र बनाया गया है और कुछ जगहों पर तिरंगे को नीचे की ओर झुकाकर लगाया गया है, जो राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है। शिकायत में कहा गया है कि इस प्रकार का कृत्य देश की भावनाओं को आहत करने वाला है और इसे देशद्रोह की श्रेणी में माना गया है।
शिकायतकर्ता ने मांग की है कि जिस किसी ने भी यह कार्य किया है, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और पोलों से तिरंगे के गलत चित्रण को तुरंत हटवाया जाए। इस संबंध में कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सभासद निशीकांत संगल, रमेश, राहुल कुमार, आकाश, अमित आदि मौजूद रहे।